रांची, मई 28 -- नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे के ईईएफ मैदान में बुधवार को ऑपरेशन सिंदूर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व कर्नल बीरेंद्र कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि हर भारतीय का कर्तव्य है कि भारतीय सेना के मनोबल को ऊंचा रखने के लिए हरसंभव प्रयास करे। टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष पंकज मिश्र ने कहा कि भारतीय सेनाओं के सम्मान के लिए पूरे क्षेत्र में और कार्यक्रम किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। फाइनल और सेमीफाइनल एक जून को खेला जाएगा। बुधवार को ब्लैकबुल साल्हन और आर्मी इलेवन के बीच मैच खेला गया जिसे ब्लैकबुल साल्हन ने 20 रन से जीत लिया। इस दौरान अरविंद लोहार, राजेश मिश्र, अखिल पाठक, आकाश सिंह, राकेश सिंह, मंगल गुप्ता, सोनाराम महतो, धीरेंद्र त्रिपाठी, अनिल कुमार सिंह, मिंट...