अलीगढ़, मई 30 -- सेना के सम्मान में गोमाता संग निकाली तिरंगा यात्रा फोटो.... अलीगढ़, संवाददाता। नगला मसानी स्थित गोशाला से सेना के शौर्य और सम्मान में महानगर महिला समन्वय विभाग द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। बतौर मुख्य अतिथि विभाग सह संघचालक ललित, वरिष्ठ समाजसेविका कृष्णा गुप्ता, महानगर महिला संयोजिका डॉ अंशु पूनम, रंजना मौजूद रहीं। इस दौरान डिप्टी जेलर राजेश्वरी द्वारा बौद्धिक सत्र लिया गया। शुभारंभ भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार राजेंद्र, शहर विधायक मुक्ता राजा, महिला जेल की शिक्षिका विनीता ने संयुक्त रूप से किया। बच्चों ने भारत माता का स्वरूप धारण किया। इस दौरान शंखनाद और मशाल जलाकर गोमाता की आरती की। यात्रा गोशाला से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करती हुई वापस गोशाला पर समाप्त हुई। इस मौके पर ममता, मंजू, प्रभा, ममता, संध्या, रागिनी, खुश...