रामपुर, मई 18 -- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद रामपुर सेना के सम्मान में उमड़ पड़ा। लोग हाथों में तिरंग थामकर शान से लहराते रहे, तो विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से जगह-जगह तिरंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया। देशभक्ति नारों और गीतों की गूंज के साथ ही माहौल पूरी तरह देशभक्ति से ओतप्रोत नजर आया। पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर न सिर्फ आतंकी ठिकानों को तहस-नहस किया, बल्कि पराक्रम और शौर्य की ऐसी मिसाल पेश की, जिसमें बिना किसी नुकसान के पाकिस्तान को सबक सिखाया। जिसके बाद शनिवार को भाजपा के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ आंबेडकर पार्क से हुआ। भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, रामपुर के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर, शहर विधायक आकाश सक्सेना, मिलक ...