आगरा, मई 8 -- भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद सेना के समर्थन में अधिवक्ताओं ने गुरुवार को तिरंगा लेकर दीवानी से रैली निकाली। भारतीय सेना जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाते हुए अधिवक्ता भारत माता की प्रतिमा के पास पहुंचे। वहां प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने केंद्र सरकार के ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए कहा कि इस लड़ाई में अधिवक्ता भी उनके साथ हैं। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गविजय सिंह भैया, रमाशंकर शर्मा, चौधरी अजय सिंह, ह्रदेश कुमार यादव, रामदत्त दिवाकर, उमेश दीक्षित, वीरेंद्र फौजदार, जितेंद्र चौहान, अधर शर्मा, कोमल सिंह वर्मा आदि थे। वहीं राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा के मुताबिक नौ मई को भारत मात्रा की मूर्ति के समक्ष 'सेना के सम्मान में-अधिवक्ता मैदान में प्रदर्शन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...