अयोध्या, मई 18 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय एवं आचार्य नरेंन्द्र देव कृषि व प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल डॉ. बिजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आपरेशन सिंदूर की सफलता पर जाबांज सैनिकों के शौर्य- सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। रविवार को तिरंगा यात्रा अवध विवि के सरदार वल्लभभाई पटेल प्रशासनिक भवन से नाका, मकबरा, पुष्पराज चौराहे से होते हुए डोगरा रेजीमेंट क्षेत्र के वार मेमोरियल तक निकाली गई। जन- जन तक आपरेशन सिंदूर की सफलता को पहुंचाने के लिए तिरंगा यात्रा में शामिल उत्साहित शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी व विद्यार्थियों ने हाथ में झंडा लिए देशभक्ति से लबरेज जमकर नारे लगाए। रविवार को अवध विवि आवासीय परिसर से निकाली गई यात्रा के समापन पर कुलपति ने कहा कि पड़ोसी देश जब भी आतंकवाद करेगा ऑपरेशन सिन्दूर की ...