मेरठ, नवम्बर 1 -- शुक्रवार को सेना के पश्चिम यूपी सब एरिया के वेटरंस नोड की ओर से शौर्य संगम कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर चार वीर नारियों को जीओसी ने विभिन्न सेवाओं में नौकरी का पत्र सौंपा। वहीं गत जनवरी सड़क हादसे में मारे गए दिवंगत सैनिक अजित सिंह की पत्नी सोनम देवी को स्टेट बैंक के माध्यम से 50 लाख की अनुग्रह राशि का चेक प्रदान किया। पश्चिम यूपी सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल सुमित राणा ने कहा कि पूर्व सैनिक और वीर नारियां, सेना के लिए सम्मानीय है। उनकी समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। जीओसी की विशेष पहल पर पश्चिम सब एरिया पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को लेकर हर महीने शौर्य संगम कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। इस बार का आयोजन विशेष रहा। इस कार्यक्रम में जीओसी के माध्यम से चार वीर नारियों/परिजन निर्मेष देवी, सीमा देव...