रुद्रपुर, मई 19 -- नानकमत्ता, संवाददाता। सेना के पराक्रम व ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सोमवार को नानकमत्ता में तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इसमें भाजपा, पूर्व सैनिक समेत, व्यापार मंडल, स्कूल के बच्चों समेत विभिन्न संगठनों ने भागीदारी की। पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा की अगुवाई में तिरंगा यात्रा में लोग हाथों में तिरंगा लहराते हुए भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ मुख्य मार्गों से गुजरे। लोगों ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। तिरंगा यात्रा गुरुद्वारा मार्ग सितारगंज मार्ग से होते हुए प्रेम पैलेस में समापन हुआ। डॉ प्रेम सिंह राणा ने सम्बोधित करते हुए कहा है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसमें कई आतंकी मारे गये। पाकिस्तान को सबक सिखाने को लेकर...