छपरा, जुलाई 27 -- छपरा। देश के रक्षा मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता राजनाथ सिंह से सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता ओम कुमार सिंह ने दिल्ली स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस ओम कुमार सिंह ने 'ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के लिए राजनाथ सिंह को हार्दिक बधाई दी और उनके प्रभावी नेतृत्व की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की इस साहसिक और सफल कार्रवाई ने देशवासियों का मस्तक गर्व से ऊंचा कर दिया है। ओम कुमार सिंह ने इस दौरान रक्षा मंत्री को बिहार, विशेषकर सोनपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से शुभकामनाएं और अभिनंदन भी प्रेषित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...