बगहा, मई 24 -- नरकटियागंज,हिन्दुस्तान संवाददाता। भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर शुक्रवार को अनुमंडलीय शहर नरकटियागंज में तिरंगा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का नेतृत्व केंद्रीय कोयला व खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने किया। करीब चार किलोमीटर की इस तिरंगा यात्रा में हजारों लोगों की मौजूदगी रही। तिरंगा यात्रा में शामिल अधिकांश लोग हाथों में तिरंगा लहराते हुए देश की सेना तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जयकारे लगा रहे थे। तिरंगा यात्रा की शुरुआत नगर के हरदिया चौक से हुई। वहां से रोड ओवरब्रिज,पुष्पांजलि चौक,शिवगंज चौक,भगवती सिनेमा रोड,सोनारपट्टी, मुखिया जी चौक, आर्यसमाज रोड होते हुए तिरंगा शहीद चौक पर पहुंची। मौके पर राज्य मंत्री श्री दुबे समेत अनेक लोगों ने शहीद भगत सिंह व अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा पर...