जमशेदपुर, सितम्बर 9 -- सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन तुलसी भवन एवं छंदमाल्य कवि मंडपम के संयुक्त तत्वावधान में मानस सभागार में प्रतिभा प्रसाद कुमकुम रचित तथा नगर की नामचीन नाट्य संस्था डेट के कलाकारों द्वारा अनुज प्रसाद के निर्देशन में छंदबद्ध नाटक मिशन का प्रदर्शन किया गया। यह नाटक हिन्दी साहित्य के लिए नया प्रयोग रहा, जिसमें छह छंद का प्रयोग किया गया। नाटक में सूत्रधार की भूमिका में अरुणा झा के साथ भाग लेने वाले कलाकारों में सत्यजीत सिंह राजपूत, राकेश रमण, रमेश चौधरी, रत्नेश त्रिपाठी, राजेन्द्र साह राज, प्रतिभा प्रसाद कुमकुम, डॉ. आशा गुप्ता, पुष्कर बाला, सतनाम कौर, सतबीर मुखी, मयंक लोहार, सार्थक सिन्हा, नीलम, पिंकी प्रमुख रहे। मौके पर मुख्य अतिथि थल सेना के कर्नल किशोर सिंह, वायु सेना के शेखर सिंह तथा नौसेना के वरुण कुमार एवं विशि...