मैनपुरी, मई 22 -- पहलगाम हमले के बाद सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के खिलाफ की कार्रवाई को लेकर भाजपाईयों ने नगर में तिरंगा यात्रा निकाली। कस्बा स्थित सांई मंदिर से शुरू हुई यात्रा में एक सैकड़ा से अधिक लोगों ने भाग लिया। सेना के शौर्य को सलाम करते हुए लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। पंचायत घर पहुंचकर यात्रा संपन्न हुई, जहां एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष ममता राजपूत ने कहा कि जिस निर्ममता से हमारे लोगों की हत्या की गई इसी के जवाब में सेना ने पाकिस्तान को सबक सिखाया। सेना की कार्रवाई से पाकिस्तान के हुक्मरान युद्ध रोकने के लिए गिड़गिड़ा उठे। शहीदों के परिवार के लिए हम लोग प्रार्थना करते है। पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध में देश के प्रधानम...