पटना, मई 14 -- ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और वीरता के सम्मान में बिहार भाजपा ने बुधवार को पटना में तिरंगा यात्रा निकाली। इसमें भाजपा के नेता-कार्यकर्ता के साथ ही आमलोग भी शामिल हुए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल की अगुवाई में एसपी वर्मा रोड स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा से लेकर कारगिल चौक तक भव्य तिरंगा यात्रा निकली। भाजपा कार्यकर्ता 120 फीट लंबा तिरंगा लेकर यात्रा पर निकले। यात्रा के दौरान भारतीय सेना के समर्थन में जमकर नारे लगे। एसपी वर्मा रोड स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उसके बाद तिरंगा यात्रा की शुरुआत हुई। मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि तिरंगा यात्रा कोई राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि देशभक्ति की भावना का स्वतः स्फूर्त प्रदर्शन है। पहलगाम की घटना के बाद जिस तरह से भ...