सहरसा, मई 19 -- पतरघट, एक संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना के शौर्य व सम्मान में रविवार को प्रखंड क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली गई। मंडल भाजपा अध्यक्ष रूद्रानंद के नेतृत्व में धबौली सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर से पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में तिरंगा लिए भारत माता की जयकारे व सेना के समर्थन में गगनभेदी नारे लगाते निकलते रहें। धबौली बैंक चौक से सभी बाइक पर सवार होकर कहरा, विशनपुर, कपसिया, पतरघट, घोघनपट्टी, गोलमा, सहसराम, भागवतपुर, लक्ष्मीपुर, जम्हरा, भद्दी, किशनपुर, पामा होते पस्तपार पहुंच कर तिरंगा यात्रा सम्पन्न हुआ। समापन पर मंडल अध्यक्ष रूद्रानंद ने कहा तिरंगा यात्रा के माध्यम से वे सभी सेना और प्रधानमंत्री जी के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं। तथा सेना के शौर्य, पराक्रम और अदम्य साहस पर संपूर्ण देश को गर्व है। ति...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.