जामताड़ा, अगस्त 8 -- सेना के शौर्य के प्रति समर्पित रहेगा तिरंगा यात्रा- माधव चंद्र महतो नाला,प्रतिनिधि। पीडब्ल्यूडी विभाग स्थित डाकबंगला परिसर में गुरुवार को भाजपा की नाला मंडल इकाई की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य रुप से पार्टी के नाला विस क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी माधव चंद्र महतो उपस्थित थे। विस्तृत विचार-विमर्श कर आगामी 12 अगस्त को भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन करने पर सहमति बनी। मौके पर पूर्व पार्टी प्रत्याशी माधव चंद्र महतो ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में तिरंगा यात्रा को भव्य बनाने की तैयारी की अपील कार्यकर्ताओं से की गई है। तिरंगा यात्रा में शामिल कार्यकर्ता गली मोहल्ले, बाजार आदि का भ्रमण करेंगे। आगे कहा कि तिरंगा यात्रा की थीम सैन्य ताकत रहेगी। हमारे देश की सेना ने शौर्य दिखाते हुए पाकिस्तान को सबक सिखाने का काम किया है। तिरंगा यात...