पटना, मई 10 -- विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने कहा है कि हमें अपनी सेना के शौर्य, त्याग और समर्पण पर गर्व है। शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने कहा कि जब-जब पाकिस्तान ने हमारे देश के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की है, उसे मुंह की खानी पड़ी है। 1971 में भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिला था। कारगिल में भी उसे पीछे हटना पड़ा था। हमारी सेना सक्षम है, हर लोग सेना के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान लगातार उकसावे का काम करता रहा, लेकिन हमारी सेना ने धैर्य और संयम का परिचय दिया, लेकिन संयम की भी एक सीमा होती है। भारतीय सेना ने कभी रिहायशी इलाकों को निशाना नहीं बनाया। उन्होंने कहा कि अब सीजफायर हुआ है, पाकिस्तान को अब भी खुद को बदलने की कोशिश करनी चाहिए और आतंकवादियों के सफाए की लड़ाई लड़नी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान...