लखीमपुरखीरी, मई 15 -- लखनौरिया। उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव सोनौआ में सेना के वीर जवानों की याद में वीर जवान स्मृति द्वार बनाया जाएगा । गुरुवार आज ग्राम सोनौआ की समग्र विकास समिति के बैनर तले, दर्जनों नवयुवकों ने हिन्दुस्तान जिंदाबाद, जय जवान जय किसान के उदघोष के साथ वीर जवान स्मृति द्वार का नींव पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया। यह वीर जवान स्मृति द्वार उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव सोनौआ के मुख्य मार्ग पर बनेगा, जो लखनौरिया तिराहे से शाहाबाद को जाने बाले रोड से सोनौआ को जाने वाले मुख्य मार्ग के आरंभ में ही बनाया जाएगा। समग्र विकास समिति सोनौआ के सदस्य श्री रंजीत सिंह ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों के लिए यह वीर जवान स्मृति द्वार प्रेरणा का स्रोत बनेगा। समिति के अध्यक्ष डा.बलवीर शर्मा ने वीर जवान स्मृति द्वार के निर्माण के पीछे के उद्द...