चम्पावत, मई 26 -- चम्पावत। चम्पावत में एक बाइक सेना के वाहन से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार पिता पुत्र घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार अपरान्ह करीब साढ़े बारह बजे राष्ट्रीय राजमार्ग में तिलौन के समीप बाइक संख्या यूके 03 टीए 1891 कानवाई में चल रहे सेना के एक वाहन से टकरा गई। हादसे में 31 वर्षीय धीरज पुत्र रमेश प्रसाद और 56 वर्षीय रमेश प्रसाद पुत्र बिशन राम दोनों निवासी निवासी गढ़ी कैंट टनकपुर घायल हो गए। दोनों घायलों को 108 वाहन के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सीएमएस डॉ.एचएस ह्यांकी ने बताया कि दोनों घायलों के पैर में गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर किया गया है।

हिं...