गाजियाबाद, नवम्बर 4 -- गाजियाबाद के इंदिरापुरम और कौशांबी थाना क्षेत्र में झपटमार बदमाशों ने सेना के एक लेफ्टिनेंट कर्नल और एक सॉफ्टवेयर इंजीनयर से मोबाइल फोन छीन लिए। पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरुग्राम में रहने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल सिद्धार्थ सामंत फिलहाल असम में तैनात हैं। वह कौशांबी में अपने किसी रिश्तेदार के यहां आए थे। 2 नवंबर की रात वह कौशांबी थाना क्षेत्र स्थित ईडीएम मॉल के पास टहल रहे थे। उसी दौरान आए दो बाइक सवार बदमाश उनके हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गए। दूसरी ओर अहिंसा खंड-2 की बालाजी रेजिडेंसी के जज एंक्लेव में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रीतम दास के अनुसार 31 अक्टूबर की रात लगभग साढ़े 11 बजे वह क्षेत्र में ही टहल रहे थे। इस दौरान डीपीएस स्कूल के पास बाइक सवार बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन छीन ...