नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- अमेरिका के टेनेसी में स्थानीय समयानुसार शुक्रवार को सेना के लिए विस्फोटक बनाने वाले एक संयंत्र में तेज धमाका हुआ। इस हादसे में 19 लोगों के मारे जाने की आशंका है। विस्फोट के बाद धातु के टुकड़े और मलबा आधा मील की दूरी तक फैल गया। हम्फ्रेज काउंटी के शेरिफ क्रिस डेविस ने बताया कि सुबह करीब पौने आठ बजे एक्यूरेट एनर्जेटिक सिस्टम्स कंपनी के संयंत्र में ये धमाका हुआ। हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है, 19 लोग लापता हैं जिनके बचने की उम्मीद खत्म है। धमाके के बाद 15 मील (24.1 किलोमीटर) से भी अधिक दूर तक लोगों ने विस्फोट के झटके महसूस किया। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, वह नैशविले से लगभग 60 मील (97 किलोमीटर) दक्षिण-पश्चिम में बक्सनॉर्ट क्षेत्र में विस्फोटक और गोला-बारूद का प्रसंस्करण करती है। यह अभी तक पता नहीं चल पाया है ...