जामताड़ा, जुलाई 27 -- मिहिजाम, प्रतिनिधि। बीती रात रूपनारायणपुर के शांतश्री पल्ली इलाके के एक बंद घर में चोरों ने लाखों की चोरी कर ली। सेना के पूर्व रिटायर्ड कैप्टन सतीश चंद्र शर्मा के बंद घर में चोरों ने घर के आलमीरा में रखे 10 भरी सोने के जेवरात सहित एक लाख 80 हजार नगदी पर हाथ साफ कर रफू चक्कर हो गए। गृह स्वामी सतीश चंद्र शर्मा का बड़ा बेटा कश्मीर के पहलगाम में तैनात है। अमरनाथ यात्रा के दौरान, कैप्टन शर्मा अपनी पत्नी हेमंती देवी और छोटे बेटे अनूज के साथ अपने बेटे से मिलने गए थे। जो तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए अमरनाथ में ड्यूटी पर थे। परिवार ने 21 जुलाई को घर पर ताला लगाया था और 27 जुलाई को तड़के वापस लौटे। घर लौटने पर परिवार ने पाया कि चोरों ने घर में सेंधमारी की है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, चोर लगभग दस भरी सोने के जेवरात और एक...