देहरादून, जुलाई 8 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। सेना के मेजर के कालीदास रोड इलाके में स्थित सरकारी क्वार्टर में लाखों रुपये की चोरी हो गई। चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया। मामले में मेजर की पत्नी की शिकायत पर कैंट थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेजर विशाल गिरी निवासी कालिदास रोड, निकट दून बैरियर की पत्नी नीति भाटिया ने कैंट थाना पुलिस को शिकायत दी। बताया कि बीते 30 जून से उनका आवास बंद था। छह जुलाई को नौकरानी ने फोन करके बताया कि सामने के गेट का ताला गायब है। तब शाम को नीति दिल्ली स्थिति अपने मायके से दून वापस लौटी। इस दौरान आवास पर पहुंचकर देखा तो ताला गायब था। क्वार्टर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोर एक लाख रुपये नगदी, सोने की हीरा जड़ित दो अंगूठी, चार सोने की अन्य अंगूठी, सोने की दो चूड़ियां, सोने का हा...