समस्तीपुर, मई 11 -- समस्तीपुर। ज़िला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान में देश की वीर सेना के सम्मान में जय हिंद यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। इस यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना के बलिदान, साहस और समर्पण को सम्मान देना तथा युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना था। यात्रा ज़िला कांग्रेस कार्यालय से निकल कर विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस ज़िला कार्यालय पहुंचा जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों एवं बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष मो. अबु तमीम ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रभारी नरेश भारद्वाज उपस्थित थे। यात्रा में ज़िला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष देवेंद नारायण झा, महासचिव मुकेश कुमार चौधरी, लाल नारायण ठाकुर, सूरज राम, रघुनंदन पासवान, परमानंद मिश्र, विश्...