गया, मई 24 -- बाराचट्टी थाना क्षेत्र के देवरी, मनफर फायरिंग जोन में अभ्यास के दौरान एक युवक के आ जाने से उसके पेट में गोली लग गई। घायल युवक बाराचट्टी के बिघी गांव के कारू मांझी का पुत्र वीरेंद्र मांझी है। रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार की रात करीब नौ बजे वीरेंद्र सेना के जवानों की ओर से छोड़े गए तोप के खोखे से मेटल निकालने गया था। घर से चुपके बीरेंद्र मेटल के लोभ में खतरनाक फायरिंग जोन में चला गया था। इस दौरान सेना के जवान लाइट मशीनगन से गोलीबारी का अभ्यास कर रहे थे। संयोग से फायरिंग जोन में आए वीरेंद्र के पेट में गोली लगी और वह जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरते ही वीरेंद्र की चीख सुनकर आसपास अभ्यास कर रहे सेना के जवान दौड़कर आए। शोर होने पर ग्रामीण भी घटनास्थल पर आ गए थे। ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी के प्रभारी को भी मामले ...