पटना, जून 24 -- बीआरसी के लॉगरेंज पर सोमवार को अभ्यास फायंरिग के दौरान गोली छिटककर एक युवक को लग गई। जख्मी दाउदपुर निवासी विजय कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। गोली उसे दाहिने बांह में लगी है। वह खतरे से बाहर है। खबर पाकर नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह और थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि शाहपुर के दाउदपुर निवासी शिवदयाल के पुत्र विजय कुमार अपने खेत में भिंडी तोड़ रहा था। तभी एक गोली आकर उसके दाहिने बांह में लग गई। जख्मी को लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा। विजय ने बताया कि वह खेत में भिंडी तोड़ रहा था। तभी सेना के फायरिंग अभ्यास की ओर से गोली आकर बांह में लग गई। नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या सेना के लॉगरेंज पर अभ्यास फायरिंग के दौरान गोली छिटकर युवक को लगना ...