हापुड़, जून 26 -- डीएम अभिषेक पाण्डेय की अध्यक्षता में व्यापार बंधुओं की मासिक बैठक का जिला मुख्यालय स्थित सभागर कक्ष में आयोजन किया गया। व्यापारियों ने औद्योगिक समस्या के अलावा शहर में वाहनों की पार्किग आदि का मुद्दा उठाया। इसपर डीएम ने फ्री गंज रोड स्थित सेना के पड़ाव की भूमि पर फिलहाल पार्किग स्थल बनाने को लेकर अधिकारियों से चर्चा की। संयुक्त हापुड़ उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित अग्रवाल ने कहा कि शहर में पार्किग की समस्या बड़ी है। कहीं भी पार्किग नहीं होने से वाहन सड़क पर खड़े किए जाते है, जिससे जाम की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ता है। इसपर डीएम के समक्ष फ्री गंज रोड स्थित सेना के पड़ाव की जमीन का मुद्दा उठा, डीएम ने उक्त भूमि पर वाहनों की पार्किग बनाने पर चर्चा की। वहीं व्यापारियों ने रोडवेज बसों के शहर में स्टॉपेज दिलाने की मां...