लखीसराय, मई 11 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एकजुटता व सम्मान के लिए कांग्रेस पार्टी के स्थानीय जिला इकाई ने शनिवार को तिरंगा यात्रा निकाला। जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश के अध्यक्षता में चितरंजन रोड केएसएस कॉलेज स्थित पार्टी कार्यालय से पुरानी बाजार के रास्ते प्रभात चौक होते हुए थाना चौक तक तिरंगा यात्रा निकाला। विभिन्न गगन चुंबी नारा के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे। अमरेश कुमार अनीश ने कहा कि यह यात्रा देश में एक जुटता के लिए तिरंगा यात्रा निकाला गया। इसकी जितनी सराहना किया जाए कम है। वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी तिरंगा यात्रा का समर्थन किया है। सरकार को भी राष्ट्रहित में फैसले लेने के लिए पूरे तरीके से समर्थन दिया है। मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष उचित यादव, जयकिशोर यादव, सो...