मेरठ, जुलाई 12 -- सेना के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए सेना भर्ती बोर्ड मेरठ ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक अभियान प्रारंभ किया है। इसका नाम दिया गया है-कारवां टॉकिज। अभियान के माध्यम से सेना भर्ती बोर्ड के अधिकारी गांव-गांव, स्कूलों में जाकर युवाओं को जोड़ने का काम कर रहे हैं। मेरठ मंडल में यह अभियान गौतमबुद्धनगर से शुरू किया गया है। सेना भर्ती बोर्ड, मेरठ के निदेशक कर्नल सत्यजीत बोवले के अनुसार प्रदेश के पिछड़े इलाकों के युवाओं को सेना में करियर बनाने के लिए प्रेरित करने को लेकर भारतीय सेना ने 'कारवां टॉकिज नामक अभियान शुरू किया है। गौतमबुद्धनगर में इस अभियान में ग्रामीण युवाओं को विशेष वैन, वीडियो, संवाद और गतिविधियों के माध्यम से सेना से जोड़ा जा रहा है। उद्देश्य है कि युवा भारतीय सेना को जानें और समझें। करियर बनाने के लिए भारतीय...