बिहारशरीफ, मई 24 -- सेना के पराक्रम की गाथा अब स्कूली पाठ्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने किया ऐलान राणा बिगहा में हुआ केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत बिहार से खत्म हुआ 'जंगलराज', अब बच्चों को मिलेगा सेना के शौर्य का ज्ञान: नित्यानंद राय फोटो: नित्यानंद: बिहारशरीफ के राणा बिगहा में शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम की गाथाओं को अब स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। इससे बच्चों को भारतीय सेना के बलिदान और देश प्रेम के बारे में जानने को मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने यह बात भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा शहर के राणा बिगहा स्थित भाजपा कार्यालय में किए गए भव्...