गोपालगंज, जून 25 -- - गुलरभोज नदी में डूबने से हुई थी मौत, गांव में पसरा मातम - उत्तराखंड के हल्द्वानी में आर्मी सप्लाई कोर में थे पदस्थापित कुचायकोट, एक संवाददाता। उत्तराखंड के उधमसिंह नगर की गुलरभोज नदी में डूब कर मरे सेना के जवान हिमांशु मिश्रा को बुधवार को पैतृक गांव हेमबरदाहा में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इसके पूर्व जवान का पार्थिव शरीर जैसे ही गांव पहुंचा, मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। हिमांशु मिश्रा वर्ष 2022 में आर्मी सप्लाई कोर में भर्ती हुए थे। हाल में उनकी पोस्टिंग उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई थी। बीते 22 जून को स्नान के दौरान गुलरभोज नदी में डूब गए थे। दो दिन बाद उनका शव एसडीआरएफ ने बरामद किया था। वे 23 वर्ष के थे और अविवाहित थे। बड़े भाई विवेक मिश्र भी सेना में कार्यरत हैं।पिता अशोक मिश्रा बेंगल...