मुजफ्फर नगर, अगस्त 19 -- छपार। भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान के साथ मारपीट की घटना के विरोध में भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। सोमवार को भाकियू अराजनैतिक के दर्जनों कार्यकर्ता छपार टोल प्लाजा पर पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। मण्डल महासचिव विपिन त्यागी ने कहा कि भूनी टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने सेना के जवान को बंधक बनाकर मारपीट की, जो सरासर गलत है। जवान का अपमान देश का अपमान है। उन्होंने कहा कि छपार टोल प्लाजा पर भी कर्मचारियों के द्वारा राहगीरों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। उन्होंने थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बाबर प्रधान, अंकित जावला, अब्दुल्ला त्यागी, हर्षदीप त्यागी, रजत कुमार, कमल त्यागी, फरमान, प्रवेज मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...