गोरखपुर, अगस्त 10 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। डाकघर में पैसा जमा करने के नाम पर जालसाजी के मामले में एम्स पुलिस ने झरना टोला के रहने वाले दंपति पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है। खास बात यह है कि इस गैंग में पत्नी लीडर है तो वहीं पति सक्रिय सदस्य है। पत्नी पर जालसाजी के सात केस और पति पर पांच केस दर्ज हैं। सेना के रिटायर्ड जवान से उन्होंने जालसाजी की थी जिसमें केस दर्ज हुआ था। अब उसी मामले में गैंगस्टर की कार्रवाई हुई है। कूड़घाट के झरना टोला निवासी व सेना से रिटायर्ड जोगिन्दर प्रसाद ने केस दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को तहरीर में बताया कि मुहल्ले की रहने वाली सुमन देवी पत्नी शैलेन्द्र जो कि डाकघर कूड़ाघाट बतौर एजेन्ट कार्य करती हैं। उसके माध्यम से एक आरडी खाता 07 दिसम्बर 2017 को खोला था। हर माह 6,000 रुपये जमा करने के लिए सुमन को दे...