गोरखपुर, अगस्त 11 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। डाकघर में पैसा जमा करने के नाम पर जालसाजी के मामले में गैंगस्टर सुमन देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने महिला और उसके पति के खिलाफ शनिवार को गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था। खास बात यह है कि इस गैंग में महिला ही लीडर है वहीं उसका पति सक्रिय सदस्य है। उसके ऊपर सात केस दर्ज है जबकि पति पर पांच केस है। कूड़घाट के झरना टोला निवासी व सेना से रिटायर्ड जोगिन्दर प्रसाद ने इनके ऊपर केस दर्ज कराया था। उन्होंने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि मुहल्ले की रहने वाली सुमन देवी पत्नी शैलेन्द्र जो कि डाकघर कूड़ाघाट बतौर एजेन्ट कार्य करती है। उसके माध्यम से एक आरडी खाता 07 दिसम्बर 2017 को खोला था। आरडी खाता का समय पूर्ण होने पर भुगतान के लिए पोस्ट ऑफिस गया तो पता चला कि सुमन ने खाते में पैसा ज...