प्रयागराज, जून 25 -- प्रयागराज। संभल जिले के अनुराग सिंह ने सोमवार को 23वीं राष्ट्रीय जूनियर (अंडर-20) एथलेटिक्स चैंपियनशिप के शॉटपुट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में आयोजित चैंपियनशिप के तीसरे और अंतिम दिन सुबह आयोजित स्पर्धा के फाइनल राउंड में पदक जीतने वाले अनुराग ने बचपन में खिलाड़ी बनने का सपना कभी नहीं देखा। संभल जिले के भवालपुर गांव के सामान्य बच्चों की तरह अनुराग भी स्कूल में पढ़ने जाते थे। अनुराग एकदिन स्कूल गए और उनपर सेना के जवान विकास चौधरी की नजर पड़ी। शॉटपुट के खिलाड़ी विकास ने अनुराग का भारी भरकम शरीर देख शॉटपुट खेलने की सलाह दी। अगले दिन से ही अनुराग स्कूल के ग्राउंड में शॉटपुट का एबीसीडी सीखने विकास के पास पहुंच गए। विकास ने भी अनुराग को खिलाड़ी बनाने में बड़ी मेहनत की। फिर अनुराग का लगाव हो गया औ...