हल्द्वानी, अगस्त 19 -- हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में पांच महीने पहले सेना के जवान के घर हुई लाखों की चोरी का खुलासा करने की मांग की है। सेना के जवान का आरोप है कि मार्च में उसके घर पर चोरों ने तब धावा बोला था जब वह अपने मूल गांव बागेश्वर गए हुए थे। चोरों ने 35 तोला सोना और नकदी उड़ाई थी। पुलिस ने मामले में मुकदमा तो लिखा लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। पीड़ित लोहरियासाल मुखानी निवासी जवान मनोज पाठक ने पुलिस के सभी अधिकारियों को मामले में पत्राचार कर गुहार लगाई है। एसओ दिनेश जोशी ने बताया कि शीघ्र खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...