बिहारशरीफ, मई 17 -- सेना के जवान दिवंगत सिकंदर रावत को मनीष वर्मा ने दी श्रद्धांजलि फोटो: मनीष: बिंद के उतरथू गाँव में शनिवार को श्रद्धांजलि देते जदयू के राष्ट्रीय मनीष कुमार वर्मा। बिंद, निज संवाददाता। प्रखंड के उतरथू गाँव में शनिवार को जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने भारतीय सेना के दिवंगत जवान सिकंदर रावत के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने सिकंदर के परिजनों से भेंट कर गहरी संवेदना प्रकट की। परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि यह क्षति केवल एक परिवार की नहीं, बल्कि पूरे समाज और राष्ट्र के लिए अत्यंत दुःखद है। संकट की इस घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। सिकंदर रावत ने देशसेवा में अनुकरणीय साहस और समर्पण दिखाया। उनका समर्पण और योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...