अलीगढ़, अगस्त 31 -- अलीगढ़। पूर्व सांसद एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि अतरौली के गांव धुर्रा प्रेम नगर मे सेना के जवान के साथ पुलिस का व्यव्हार एवं कार्यवाही निंदनीय ही नहीं समाज को शर्मसार करती है। किसी विवाद की जांच पर यदि विवाद था तो पक्ष कार्यवाही के पात्र थे। लेकिन पुलिस फोर्स के द्वारा प्रथम घटना के बाद मे मिलट्री के जवानों की दर्दनाक पिटाई करना सविधान एवं सेना के सम्मान का अपमान है। कहा कि सेना के जवानों कि पिटाई में जो लोग शामिल थे उनके खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी कड़ी कार्यवाही करें। क्योंकि जिसकी जितनी गलती होंगी संविधानिक रूप से वह उसका पात्र है। क्योंकि सेना और पुलिस दोनों ही समाज के सजग प्रहारी हैं। लेकिन सेना सर्वोपरि है जो देश के लिए काम करती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...