रामपुर, अक्टूबर 2 -- रामपुर, संवाददाता। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में बुधवार को सेना के जवान की पत्नी की मौत हो गई। मौत की सूचना पर पहुंचे परिजन हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि विवाहिता का गला दबाकर और करंट लगाकर मारा गया है। करीब तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद एएसपी और सिटी सिटी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझाया। बाद में शव को पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भिजवाया गया। मायके वालों ने सेना के जवान समेत परिवार के नाम शामिल करते हुए तहरीर दी है। बदायूं जिले के अल्लापुर खुर्द निवासी जगदीश कुमार खेती किसानी करते हैं। उनके दो बेटी थी। उन्होंने छह साल पहले अपनी छोटी बेटी सुनीता उम्र करीब 28 साल की शादी सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के फैजनगर गांव निवासी आदेश संग की थी। शादी में हैसियत के अुनसार दहेज दिया गया। शादी के दो सा...