देहरादून, मार्च 24 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। देहरादून मिलिट्री स्टेशन में विश्व टीबी दिवस के मौके पर सैनिक अस्पताल और स्थानीय स्वास्थ्य संगठन ने सेना के जवानों के इस बीमारी के प्रति जागरूक किया। लेक्चर के जरिए इसके लक्षण, उपचार बचाव के तरीके बताए गए। प्रदर्शनी से भी बीमारी के कारण जवानों ने जाने। मिलिट्री स्टेशन में सोमवार को हुए कार्यक्रम लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव भाटी और लेफ्टिनेंट सुमन सिंह ने बताया कि टीबी संक्रामक बीमारी है। जो मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करती है। यह शरीर के अन्य हिस्सों जैसे दिमाग और रीढ़ की हड्डी में भी फैल सकती है। यह बीमारी माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस नाम के बैक्टीरिया से होती है। टीबी के लक्षणों में बताया कि दो सप्ताह या उससे अधिक समय तक खांसी, सीने में दर्द, बलगम में खून आना, कमजोरी, वजन में कमी, भूख न ...