बिजनौर, मई 10 -- व्यापार मंडल की ओर से मंडावली में सेना के जवानों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी रक्तदान किया। मंडावली में गहलोत मेडिकल स्टोर पर व्यापार मंडल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। व्यापार मंडल अध्यक्ष सतीश गहलौत ने बताया देश भक्ति की भावना लिए लोगों ने भारतीय सैनिकों के लिए रक्तदान किया है। उसे जिला ब्लड बैंक में जमा कराया जाएगा। रक्तदान करने वालों में महिलाएं भी शामिल रहीं। मौके पर डॉ. राजेंद्र सिंह चौहान, भूपेंद्र सिंह चौहान, नागेंद्र सिंह चौहान, रवि, डॉक्टर आकाश, भावना शर्मा, जहूर जौली कर्मवीर सिंह, भूपेंद्र सिंह, मोहित, अंकित कुमार, मनोज कुमार, विशाल कुमार आदि लोगों ने रक्तदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...