बागपत, मई 12 -- बड़ौत। 1857 की क्रांति के वीर सैनिक बाबा शाहमल सिंह की जन्मस्थली बिजरौल में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने बैठक का सेना के पराक्रम की सराहना की। साथ ही कहा गया कि सेना के लिए ट्रस्ट तन-मन-धन से समर्थन करता है। रविवार को बिजरौल में आयोजित बैठक में बाबा शाहमल ट्रस्ट के लोगों ने पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों द्वारा पहलगाम की घटना की निंदा करते हुए उनके नामोनिशान मिटाने की बात कही गई। वक्ताओं ने कहा कि देश में पाकिस्तान परस्त आतंकवाद नासूर बन रहा है। शरीर में जब नासूर बनता है, तो डॉ उसका ऑपरेशन करके खत्म करता है। जब तक सेना पाकिस्तान का ऑपरेशन नहीं करेगी तब वह चैन से नहीं बैठेंगे। हर देश की सेना युद्ध में पाकिस्तान को सबक सिखाती रही है, लेकिन वह बाज नहीं आ रहा है। वक्ताओं ने कह कि बाबा शाहमल ट्रस्ट, खाप चौधरी व थांबा चौधरी पाकिस्तान...