हजारीबाग, मई 9 -- हजारीबाग वरीय संवाददाता ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को नष्ट किया गया है। इसको लेकर झारखंड सीपीआई के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने भारतीय सेना एवं केंद्र सरकार की इस कार्रवाई की जमकर प्रशंसा की। सेना के साहसिक कदम को सलाम किया। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय सेना को धन्यवाद देना चाहता हूं। उनके जज्बे को हम सलाम करते हैं। केंद्र सरकार एवं भारतीय सेना की बहादुरी ने आतंकियों की नींव हिला दिया है। देश के युवा और देश के हर तबके के लोग आतंकियों और पाकिस्तान समर्थित षड्यंत्रकारियों के खिलाफ हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए कायराना आंतकी हमले में 26 पर्यटकों की नृशंस हत्या कर दी गई। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पंजाब और पाकिस्तान अधिकृत ...