रांची, मई 16 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा कि मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का कहना कि 'देश की सेना और सैनिक मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं' पूरी तरह बर्दाश्त के बाहर है। नरेंद्र मोदी की चाटुकारिता के चक्कर में देश की सेना के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग करना भाजपा नेताओं की फितरत में शुमार हो गया है। सेना के शौर्य और विजय का श्रेय लूटने के फेर में प्रधानमंत्री की चापलूसी करने की सारी सीमाओं को भाजपा नेता लांघ चुके हैं। अगर चापलूसी की ओलंपिक प्रतिस्पर्धा होती तो पूरे विश्व में सबसे ज्यादा स्वर्ण पदकों के साथ भाजपा के चापलूसवीर पहले पायदान पर होते। भाजपा के नेताओं का राजनीतिक और चारित्रिक संस्कार पूरे देश के सामने प्रतिदिन उजागर हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहले मंत्री विजय शाह द्वारा सैन्य अ...