नई दिल्ली, मार्च 18 -- पंजाब में सेना के वरिष्ठ अधिकारी और उनके बेटे का साथ मारपीट का मुद्दा तूल पकड़ रहा है। राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरा है। कांग्रेस का कहना है कि जब सेना के उच्च अधिकारी सुरक्षित नहीं है, तो आम आदमी का क्या। साथ ही खबर है कि इस घटना को लेकर अब तक 12 पुलिसकर्मियों समेत कई अधिकारियों को भी सस्पेंड कर दिया गया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पंजाब सरकार में मंत्री रह चुके बलबीर सिंह सिद्धू की तरफ से एक सीसीटीवी फुटेज शेयर किया गया है। 1 मिनट 28 सेकंड के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कार के पास कुछ लोग एक शख्स को बुरी तरह से पीट रहे हैं। मामला बढ़ते ही मौके पर भीड़ जुट जाती है। सिद्धू ने लिखा, 'पंजाब पुलिस का अपमानजनक बर्ताव। पटियाला पुलिस के अधिकारियों न...