देहरादून, मई 7 -- पर्यटन मंत्री बोले, पहलगाम हमले का सेना ने दिया माकूल जवाब देहरादून, मुख्य संवाददाता। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आपरेशन सिंदूर की शानदार सफलता पर देशवासियों को बधाई दी। इस अवसर पर कहा कि भारतीय सेना की इस बहादुरी और कौशल की कहानी ने देश को गौरवान्वित किया है। आठ मई को सेना की सुप्रीम कमांडर और देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम से भगवान बद्री विशाल में पूजा अर्चना की जाएगी। कहा कि हमारी तीनों सेनाएं त्रिशूल हैं, जिसने दुश्मन के घर में घुस कर उसे पहलगाम हमले का माकूल जवाब दिया है। पहले त्रेतायुग में हनुमान जी ने सर्जिकल स्ट्राइक कर दुश्मन को घर में घुस कर मारा। अब बालाकोट के बाद एक बार फिर हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर सीमा पार बैठे आतंकवादियों के ठिकानों को चुन चुन कर तबाह किया है। कहा कि तीनो...