प्रयागराज, अगस्त 23 -- प्रयागराज। प्रयागराज में मेट्रो लाइट ट्रेन संचालन की फाइनल योजना सेना की सहमति से बनाई जाएगी। मेट्रो लाइट का रूट और यार्ड सैन्य भूमि पर बनाने का प्रस्ताव है। इसके लिए सेना की सैद्धांतिक स्वीकृति लेने का निर्णय लिया गया है। सैद्धांतिक स्वीकृति के लिए मेट्रो लाइट की योजना तैयार करने वाली रेलवे की इकाई राइट्स के अधिकारी ट्रेन संचालन के लिए प्रस्तावित दोनों रूटों में पड़ने वाली सैन्य भूमि का संयुक्त निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के बाद सेना के अधिकारी रूट और मेट्रो लाइट के लिए छिवकी में यार्ड बनाने की अपनी सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान करेंगे। मेट्रो लाइट निर्माण के नोडल प्रयागराज विकास प्राधिकरण के कार्यवाहक मुख्य अभियंता कौशलेंद्र चौधरी ने बताया कि राइट्स और सेना के अफसर बीते सोमवार को ही सैन्य भूमि पर प्रस्तावित रूट और यार्...