हापुड़, मई 8 -- हापुड़। भारत ने पाकिस्तान पर हमला कर आतंकवादियों को करारा जवाब दिया। भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया। वहीं बुधवार को जिले में जश्न का माहौल रहा। हापुड़ के एक मदरसे में बच्चों ने जवानों की सलामती और देश की सुरक्षा के लिए दुआ मांगी। मुफ्ती मोहम्मद हसन ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश दुखी है, लेकिन भारतीय सेना ने जो जवाब दिया वह बहुत जरूरी था। मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती मोहम्मद हसन ने इस कार्रवाई को सही कदम बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...