गोंडा, मई 14 -- मनकापुर, संवाददाता। आपरेशन सिंदूर की सफलता एवं आतंकवाद पर सेना की कठोर कार्रवाई की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। बुधवार को सेना के सम्मान में तहसील मनकापुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु प्रताप मिश्र व महामंत्री लाल चंद शुक्ल के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी। पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर कायराना हमला किया था। इस पर मोदी सरकार ने तीनों सेनाओं के साथ बैठक करके पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने को कहा था। भारतीय सेनाओं की सफलता पर बुधवार को दोपहर में एसडीएम अवनीश त्रिपाठी के चैम्बर के सामने से तिरंगा यात्रा पूरे तहसील परिसर में घूम घूम का जय हिंद जय भारत के साथ सभी अधिवक्ताओं ने तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सीपी वर्मा, पूर्व अध्यक्ष सीके पाठक, पूर्व अध्यक्ष श्रवण कुमार शुक्ल,...