मेरठ, दिसम्बर 6 -- सेना के पश्चिम यूपी सब एरिया की ओर से शुक्रवार को मेरठ के कुलवंत सिंह स्टेडियम में सेना के प्रति जागरूकता और स्कूली बच्चों में फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए शौर्य रन 1.0 का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कुलवंत सिंह स्टेडियम में पश्चिम यूपी सब एरिया की देखरेख में आयोजित शौर्य रन-1.0 में विभिन्न स्कूलों के 500 से अधिक बच्चे शामिल हुए। बच्चों में शारीरिक फिटनेस की स्थिति को दौड़ के माध्यम से आंका गया। सब एरिया के स्टेशन कमांडर व डिप्टी जीओसी ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे ने फ्लैग-ऑफ कर शौर्य रन का शुभारंभ किया। बालकों की 15-18 वर्ष आयु वर्ग के लिए 5 किमी, बालिकाओं के लिए 2.5 किमी, सैनिकों के लिए 7.5 किमी दौड़ हुई। मेजर ध्यानचंद खेल विवि के कुलपति मेज...