लोहरदगा, दिसम्बर 16 -- लोहरदगा, संवाददाता। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, लोहरदगा में मंगलवार को विजय दिवस श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता, ओम और भारत माता के चित्र के समीप दीप प्रज्वलन और पुष्पार्जन की गई। कालेज की आचार्या ऋद्धि मिश्रा ने भारतीय सेना की वीरता, मुक्तिवाहिनी के योगदान और शहीदों के बलिदान को स्मरण कराया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लाल देव भगत ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि सेना की वर्दी केवल पहनावा नहीं, बल्कि कर्तव्य, त्याग और राष्ट्रसेवा का प्रतीक है। उन्होंने 1971 के युद्ध में भारतीय सेना के शौर्य का उल्लेख करते हुए कहा कि सैनिकों के साहस और बलिदान से ही देश सुरक्षित और सशक्त बना रहता है। उन्होंने युवाओं से अनुशासन, एकता और देशहित को सर्वोपरि रखने का आह्वान किया। प्...