नालंदा, मार्च 5 -- दो बच्चों के पिता ने सोशल साइट शादी डॉट कॉम पर अपने को कुंवारा बता और गलत प्रोफाइल डाला कर एक महिला सेना के जवान को शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण किया तथा उससे 14 लाख की ठगी भी कर ली। यौन शोषण और ठगी करने वाले आरोपी शेखपुरा जिले के अहियापुर निवासी आयुष कुमार गौतम के खिलाफ मंगलवार को सेना के जवान द्वारा सदर थाने में एफआईआर करायी गयी है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपी घर छोड़कर भूमिगत हो गया है। आरोपी शहर का चर्चित शख्स है, जिसे फ्रॉडगिरी में महारत हासिल है। सदर थाना में केस करने पहुंची पीड़िता ने बताया कि सोशल साइट पर साल 2020 में आयुष से पहचान हुई थी। बाद में बातचीत होने लगी तो नम्बर का भी आदान प्रदान हुआ। साल 2021 में मेरी नौकरी सेना में हो ग...